गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर, छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर उत्साह
बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र के समदड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं की ओर से राष्ट्रगान, सामूहिक मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन के साथ ही सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य के कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी. जिसकी तैयारी के लिए शारीरिक शिक्षक अल्पना शर्मा सहित अध्यापक गण जुटे हुए हैं. हर साल की तरह ही इस साल भी गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है.