वीकेंड कर्फ्यू की पालना के लिए जब पुलिस ने निकाला ढाई किलो मीटर लंबा फ्लैग मार्च - जयपुर पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से वीकेंड कर्फ्यू लगाए जाने के बाद वीकेंड कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से लगातार पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है. इसके लिए बकायदा जयपुर पुलिस लाइन से ढाई किलो मीटर लंबे एक फ्लैग मार्च को रवाना किया गया. जिसमें निर्भया स्क्वाड, क्यूआरटी और विभिन्न थानों के चेतक वाहन शामिल रहे. फ्लैग मार्च कर लोगों से घरों में रहने और अनावश्यक बाहर ना घूमने की अपील की गई.