राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

म्यूजिकल नाइट में जसबीर जस्सी के गानों पर लोगों ने जमकर लगाए ठुमके - सूफी सिंगर जसबीर जस्सी

By

Published : Nov 25, 2019, 3:12 PM IST

अलवर शहर के महल चौक में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. इसमें पंजाबी और सूफी सिंगर जसबीर जस्सी ने सभी को अपनी पेशकश से मंत्र मुक्त कर दिया. रविवार देर रात तक चले इस कार्यक्रम का लोगों ने जमकर आनंद लिया. गानों पर कभी लोग थिरकते नजर आए, तो कभी ताली की गड़गड़ाहट सुनाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत जस्सी ने गुरुवाणी से की. उसके बाद सूफी गाया और पंजाबी गाने पेश किए. जसवीर के गाने छाप तिलक सब, बुल्ले शाह ने सौदा किया था, पिया रे पिया रे सहित राजस्थानी गीत निमुडा-निमुडा पेश किया. लोगों ने सबसे ज्यादा उनके गीतों को पसंद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details