उदयपुर के बलारिया माइंस फिर दिखा पैंथर, CCTV में कैद हुई तस्वीरें - बलारिया माइंस
उदयपुर के जावर माइंस इलाके में एक बार फिर पैंथर नजर आया. बलारिया माइंस की दीवार पर पैन्थर करीब 15 मिनट तक बैठा रहा. पैन्थर के इस पूरे वाकये की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. एकाएक जंगल से माइंस की दीवार पर आकर बैठे पैंथर की जानकारी मिलने पर कर्मचारियों में भी पैंथर का भय है. बता दें कि जावर माइंस इलाके में पहले भी कई बार आबादी बस्ती में पैंथर घुस चुका है. वहीं, इस बार माइंस में घुसे पैन्थर की लाइव तस्वीरे सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रही है.