नवरात्रि पर ओसियां के सच्चियाय माता मंदिर में उमड़ रहा है आस्था का जनसैलाब
ओसियां (जोधपुर). ओसियां कस्बे में स्थित श्री सच्चियाय माता मंदिर में नवरात्रि पर्व के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. वहीं मंदिर परिसर में दिल्ली और कोलकाता भक्त मण्डल के ओर से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है. भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार गजेन्द्र राव और अनिल सैन ने माता के सुन्दर भजनों कि प्रस्तुति से सभी भक्तों का मन मोह लिया. वहीं मंदिर व्यवस्थापक ओमप्रकाश शर्मा और ट्रस्टी राजू शर्मा ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शरू हो जाता है, जो देर शाम तक जारी रहता है. वहीं पुजारियों के ओर से नवरात्रि के दौरान मां के विभिन्न रूपों कि पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है. बता दें कि नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर ट्रस्ट के ओर से मंदिर में सीसीटीवी कैमरा और निजी सुरक्षा गार्ड के द्वारा हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाती है तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है.