आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिलाई सविंधान की गरिमा बनाए रखने की शपथ - संविधान दिवस सप्ताह
2 दिसंबर सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम संविधान दिवस सप्ताह के समापन दिवस पर संविधान की गरिमा बनाये रखने के लिए आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा थे. वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीजीएम परवीन सिंह बानों और वशिष्ठ अतिथि एसडीएम सुमन देवी ने की.कार्यक्रम के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा ने आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को सविंधान के बारें में बताया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमारें सविंधान दिवस की रचना की, हमें संविधान की गरिमा को बनाये रखना चाहिए.