अजमेर : नए सत्र की शुरुआत, स्कूलों में नजर आई बच्चों की रौनक - अजमेर
नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही अजमेर के स्कूलों में रौनक नजर आने लगी है. एक जुलाई से स्कूल शुरू हो चुके है तो वहीं नए सत्र में पहले दिन को लेकर बच्चे भी खासे उत्साहित नजर आए. स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चे कविताएं गुनगुनाते हुए और खेलते हुए नजर आए. वहीं कई बच्चे क्लास रूम में पढ़ाई में व्यस्त नजर आए. स्कूल प्रधानाचार्य एश्योरेंस विलियम्स ने बताया कि छुट्टियों के बाद सोमवार से नए सत्र की शुरुआत हुई है. वहीं अध्यापकों के साथ-साथ बच्चे भी स्कूल में इस सत्र के पहले दिन को लेकर उत्साहित नजर आए. नए सत्र की शुरुआत के साथ ही स्कूलों में नई एक्टिविटी भी कराई जा रही है. ताकि नए बच्चों का स्कूलों के प्रति रुझान बढ़ सके और उनका ध्यान स्कूल व पढ़ाई की ओर ज्यादा आकर्षित हो सके.