मिसेज इंडिया 2019 श्वेता मेहता मोदी की अपील, कहा- बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें - Appeal to follow Corona Guideline
राजस्थान में कोरोना के मामलों में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में रोज 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत के माध्यम से मिसेज इंडिया 2019 श्वेता मेहता मोदी ने लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी खुद का, अपने परिवार का और अपने पड़ोसियों का ध्यान रखें. उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर नहीं निकले. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. श्वेता मेहता मोदी ने कहा कि राजस्थान में आज कोरोना का विकराल रूप हमारी लापरवाही के कारण ही हुआ है, इसलिए अब यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ें.