राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

करौलीः कोली समाज ने बैण्ड की धुन पर निकाली मां दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन यात्रा - karauli news

By

Published : Oct 10, 2019, 10:40 AM IST

करौली. शारदीय नवरात्र के दोरान कोली समाज की ओर से चटीकना मोहल्ले में पठान खिडकियां के पास महावर धर्मशाला में दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित की गई थी. इसके तहत बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विधि-विधान से पांचना बांध में विसर्जन किया गया. समाज के लोगों ने बताया कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा मां की मूर्ति स्थापित करने के बाद मां की नियमित विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने माता के दर्शन कर मन्नतें मांगी. बैण्ड की धुन पर दुर्गा मां प्रतिमा की विसर्जन यात्रा महावर धर्मशाला से निकाली गई. जो गणेश गेट, हिंडौन गेट, नई सब्जी मंडी, गुलाब बाग स्टेडियम होते हुए पांचना बांध पहुंची. जहां दुर्गा मां की प्रतिमा का विधि-विधान से विसर्जन किया गया. वहीं यात्रा के दौरान कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. इस दौरान श्रद्धालु धार्मिक गीतों पर नाचते-गाते और माता के जयकारे लगाते जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details