अनूठी कारीगरी के चलते 10वीं बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार...बस एक नजर - मालजी जांगिड़ परिवार को राष्ट्रीय पुरस्कार
चूरू के मालजी जांगिड़ परिवार की चार पीढ़ियां चंदन शिल्प कला के दम पर देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुकी हैं. चंदन शिल्प कला में इस परिवार ने इतना नाम कमाया कि इनके परिवार को दसवीं बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. परिवार के ही विनोद जांगिड़ को अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे. चंदन की बारीक कारीगिरी के लिए सबसे पहले वर्ष 1971 में मालचंद जी जांगिड़ को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया, जो सिलसिला आज चौथी पीढ़ी तक बरकरार है.