मकर संक्रांति पर्व कल, पतंगों की दुकानों पर लगी भीड़ - संक्रांति को लेकर युवाओं में उत्साह
सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र के खाटूश्यामजी में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा. ऐसे में संक्रांति को लेकर युवाओं और बच्चों में सोमवार को खासा उत्साह देखने को मिला. कस्बे में पंतगों की दुकानों पर पंतग, मांझे खरीदने वालों की भीड़ लगी रही. दुकानों पर रंग बिरंगी पतंगो के साथ बच्चों में अभिनेता, नेताओं के चित्र लगी पंतगे खरीदने की होड़ लगी रही. वहीं मकर संक्रांति पर मंगलवार को दान पुण्य के करने के लिए महिलाओं ने भी खूब खरीददारी की. मंगलवार को छतो पर वो काटा, वो मारा का शोर रहेगा. जिसकी तैयारी में युवा दिनभर लगे रहे.