बारां : भजन संध्या में भगवान ने फूलों संग खेली होली तो झूम उठे श्रद्धालु - anta sabzi mandi
बारां जिले के अंता में सब्जी मंडी प्रांगण में गोरधननाथ महाराज के सान्निध्य में आयोजित भजन संध्या और महारास के इस कार्यक्रम में श्रीकृष्ण द्वारा राधा संग रास रचाया गया. जिसमें महिलाएं भी झूम उठीं और भक्तिसागर में झूमती नजर आई. वहीं भोले शंकर का अघोरियों के साथ श्मशान में होली खेलने के दृश्य का मंचन भी आकर्षक का केंद्र रहा. श्याम सलोना कोटा एंड पार्टी द्वारा आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में कान्हा घरसाने में आ जइयो बुलाए राधा प्यारी, होली खेले मसाने में, तथा मेरे मन मे समाया मन बसिया के भजनों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भक्ति भाव मे डुबो दिया. कार्यक्रम के दौरान फूलों की होली खेलने को लेकर रचाए गए रास में दर्शक जमकर थिरके. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कार्यकम से पूर्व समिति के सदस्यों द्वारा कलाकारों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के अंत में आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.