भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, किसानों की फसल बर्बाद - sanchore news
जालोर के सांचौर के चितलवाना उपखण्ड के नेहड़ में बुधवार को हुई तेज बारिश से शहर और आसपास के क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं इस बारिश के साथ-साथ कई गांवों में ओलावृष्टि भी हुई. ऐसे में बेमौसम हुई बारिश और ओला गिरने से अरण्डी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. क्षेत्र के डूंगरी, सेसावा, चिमड़ावास, दूठवा, टांपी सहित दर्जन भर गांवो में बारिश से किसानों की कटी कटाई फसलें बर्बाद हो गई.