फोर्टी वुमन विंग की वाइस प्रेसिडेंट ललिता कुच्छल की अपील, कहा- कोरोना गाइडलाइन की करें पालना - Rajasthan News
राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच ईटीवी भारत के माध्यम से फोर्टी वुमन विंग की वाइस प्रेसिडेंट ललिता कुच्छल ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अपना ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो आप अपने परिवार का भी ध्यान रख सकेंगे. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की अपील की. उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है.