स्वतंत्रता दिवस के जश्न के साथ जवानों ने सिखाया ट्रैफिक नियम का पाठ - ajmer news story
यूं तो देश के कोने कोने में आज स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है लेकिन कुछ जगहों पर इस दिन को खास तीरीके से मनाया गया. इन्ही में से एक दिवस पर स्वतंत्रता दिवस तो मनाया ही गया और इसके साथ ही अनोखे तरह से लोगों के ट्रैफिक नियम की जानकारी देते हुए देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया. इस कार्यक्रम के दौरान नौजवान सभा की ओर से 5 हजार 5 सौ 55 हेलमेट लोगों को निशुल्क वितरण किए गए और इसी हेलमेट को पहनकर नौजवानों ने शहर में तिरंगा रैली का आयोजन किया. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ हजारों लोग ने हेलमेट पहनने का रिकॉर्ड भी बनाया गया.