जयपुर ट्रैफिक पुलिस गाना गाकर लोगों को कर रही जागरूक, देखें VIDEO - Jaipur Traffic Police
जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से 'ओ साथी रे घरों में तुम को है रहना, बाहर नहीं जाना है किसी से ना मिलना है, बाहर जाकर क्या है करना, देखो बाहर है कोरोना', इस प्रकार के अनेक गाने गाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही सुरक्षित रहने का संदेश दिया जा रहा है.