बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार पलटी - kaylana news
जोधपुर जिले के कायलाना इलाके में गुरुवार को एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. बता दें कि प्रताप नगर क्षेत्र से कायलाना की तरफ आ रही कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि हादसे में गनीमत यह रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं आसपास आने जाने वाले लोगों की ओर से कार चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को क्रेन की मदद से सीधा करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.