पारीक ओलंपियाड में 'रुमाल झपट्टा' बना आकर्षण का केंद्र - jaipur news
राजधानी जयपुर में ऑल इंडिया पारीक महासभा राजस्थान इकाई की ओर से पारीक ओलंपियाड खेल आयोजित किए जा रहे हैं. इस ओलंपियाड में आउटडोर-इंडोर गेम्स के अलावा पारंपरिक खेलों का आयोजन देखने को मिल रहा हैं. ऐसे में रविवार को हुए रूमाल झपट्टा का खेल लोगों में आकर्षण का केंद्र बना. बता दें कि 2 अक्टूबर से पारीक ओलंपियाड का शुभारंभ किया गया था. इस बार ओलिंपियाड में पारंपरिक खेलों सहित 53 खेलों को शामिल किया गया है. ऐसे में इस ओलंपियाड में 2 साल के बच्चे से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग भी भाग ले रहे हैं. वहीं खेलों में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.