राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

The Burning Truck In Jaipur: देखें कैसे चलती ट्रक में लगी आग, सब हुआ खाक...लेकिन! - The Burning Truck In Jaipur

By

Published : Jan 8, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 11:09 AM IST

शाहपुरा के निकट मनोहरपुर पुलिया पर अलसुबह चलते ट्रक में अचानक आग लग (The Burning Truck In Jaipur) गई.आग से ट्रक जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि चालक व परिचालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर शाहपुरा और चौमूं से दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रक आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रक चालक दिल्ली से ट्रक में परचून का सामान भरकर मुम्बई के लिए जा रहा था. सूचना पर मनोहरपुर पुलिस व पेट्रोलिंग कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शाहपुरा से दमकल मंगवाई, जिस पर दमकल मौके पर पहुंची जो मौके पर पहुंचते ही खराब हो गई. बाद में चौमूं, कोटपूतली और अन्य स्थानों से दमकल मंगवाई गई तथा आग पर पानी डालकर काबू पाया गया. इस हादसे की वजह से घण्टों यातायात बाधित रहा. देखें The burning Truck In Jaipur.
Last Updated : Jan 8, 2022, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details