राजस्थान

rajasthan

उदयपुर में हुई झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत

By

Published : Jun 23, 2020, 4:00 AM IST

झीलों के शहर उदयपुर में एक बार फिर मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है. उदयपुर में सोमवार को दिनभर तेज उमस और गर्मी के बाद शाम होते-होते शहर के आसमान में काले घने बादलों ने डेरा डाल दिया, जो देर रात होते-होते बारिश में तब्दील हो गए. उदयपुर में सोमवार रात हुई बारिश के बाद मौसम जहां खुशनुमा हो गया, तो वहीं शहरवासियों को तेज गर्मी और उमस से भी राहत मिली. उदयपुर में सोमवार रात हुई बारिश के बाद शहर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उदयपुर समेत संभाग के अन्य जिलों में भी अगले सप्ताह तक मानसून दस्तक दे देगा. इसके साथ ही उदयपुर और प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details