मारवाड़ जंक्शन में जमकर बरसे बदरा, सड़कें जलमग्न...कहीं गिरी दीवार तो कई घरों में घुसा पानी - Pali
पाली के मारवाड़ जंक्शन में सावन के पहले सोमवार को मेघ जमकर बरसा. पहली ही बार में 200 एमएम से अधिक की बारिश दर्ज की गई. बारिश होने के बाद मारवाड़ में पानी ही पानी नजर आ रहा है. कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई तो कई नदियां उफान पर है. मारवाड़ जंक्शन के कई घरों में पानी घुस गया है. वहीं, भारी बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क कट गया है. मारवाड़ के दुदोड़ वाला में सीमेंट से भरी एक ट्रक फंस गई.