अजमेरः कोरोना महामारी के बीच गोपाल बंजारा कर रहे बेजुबान जानवरो की सेवा, देखे VIDEO
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस लहर में हर आदमी परेशान है. घरों में रहकर खाने पीने जैसी मुसीबतों का सामना कर रहा है. जहां इस महामारी में जानवरों को भी खाने पीने के लिए परेशानी हो रही है. ऐसे में गोपाल बंजारा इन-दिनों जानवरो को खिलाने पिलाने का काम कर रहे है. वह प्रतिदिन सब्जी मंडी से ताजा सब्जियां लाकर पुष्कर निकलते और उन्हे खिलाते है.