प्रतापगढ़ में पार्श्वनाथ जैन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम - rajasthan news
प्रतापगढ़ के रम्भावली गांव के पार्श्वनाथ जैन मंदिर में पांच दिवसीय महोत्सव के चौथे दिन रम्भावली गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें रथ लाभार्थी परिवार प्रभु की प्रतिमा लिए चल रहे थे. वहीं शोभायात्रा के बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ. जहां साध्वी ने प्रतिष्ठा का महत्व बताया गया कि प्रतिष्ठा क्यों की जाती है और यह क्यों आवश्यक है. मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जिले भर से जैन समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया गया. महाराज साहब की पूर्व निश्रा में पूजन अनुष्ठान किए गए. कार्यक्रम में निश्रा प्रदान करने आए साध्वी लाभार्थी परिवार द्वारा सकल श्री संघ की मौजूदगी में कामली ओढाई गई. वहीं संगीतकार शुभम नाकोड़ा, अभिनंदन जैन विधीकारक गौरव का भी सम्मान किया गया.