गणपति बप्पा ने उड़ाया राफेल से लेकर चंद्रयान-2, शोभायात्रा में दिखी झलकियां - जयपुर न्यूज
जयपुर में मोतीडूंगरी मंदिर में गणेश जन्मोत्सव के समापन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें गणपति बप्पा राफेल से लेकर चंद्रयान-2 में सवार होते दिखे. वहीं जयपुर मेट्रो ट्रेन में गणेश जी देवगणों के साथ नजर आए. शोभायात्रा में करीब 80 झांकियां शामिल थी. शोभायात्रा हाथी, घोड़े, बग्गी, जोबदार के साथ रवाना हुई. इस यात्रा में बैंड वादक जहां भजनों की स्वर लहरियां बिखेर रहे थे, वहीं बलवंत व्यायाम शाला के पहलवान कलाबाजी का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे.