शुभ मुहूर्त में विदा हुए गणपति, बप्पा से लिया अगले बरस आने का वादा - बप्पा की मंगल आरती
समदड़ी कस्बे में हर गली मोहल्ले में धूमधाम से विराजित गणपति बप्पा को ऊट गाड़ी और ट्रैक्टरों पर विराजित कर देव झुलनी एकादशी पर्व के शुभ मुहूर्त में धूमधाम से गाजे-बाजे और गुलाल की रंगों के साथ बप्पा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा बालोतरा बस स्टैंड से रवाना होकर गौर का चौक से बावड़ी चौक होते हुए लूनी नदी तट पहुंची. गणपति बप्पा की मंगल आरती और पूजा अर्चना कर मोदक, केले का भोग लगाकर बप्पा की प्रतिमा का लूनी नदी रपट किनारे गहरे खड्डे में विसर्जित किया गया. वहीं गणपति बप्पा के विसर्जन की एक झलक देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया.