पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने लोगों से की अपील, कहा- सभी कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं - Rajasthan News
प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं. प्रदेश सरकार की ओर से लोगों से लगातार कोविड-19 की पालना को लेकर अपील की जा रही है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से कोविड-19 फालना को लेकर अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि 2 गज दूरी की पालना करें. मास्क लगाकर ही घर से निकलें और अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन करवाएं. इससे अपने आप को भी सुरक्षित रखें. खास करके प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की गंभीरता पूर्वक पालना करें.