आई जी के स्वागत में बिछाए फूल - हिण्डौन सिटी डीएसपी कार्यालय
जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक (इंटेलीजेंस) रुपिन्दर सिंह शनिवार को डीएसपी कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे. इस मौके पर उनके स्वागत के लिए कार्यालय में खासी तैयारियां की गईं. रुपिन्दर सिंह के लिए कार्यालय में लाल रंग की कारपेट बिछाई गई और कारपेट पर फूलों की पंखुडियां डाली गईं. यहीं नहीं डीएसपी के चेंबर में भी फूलों की पंखुडियां डाली गईं और सुगंधित अगरबत्तियों से कार्यालय को महकाया गया. कार्यालय की बाहरी चारदीवारी की सफेदी से पुताई की गई. वहीं कार्यालय तक के रास्ते को मिट्टी डालकर समतल करने के साथ कचरे आदि को साफ किया गया.