चलती वैन में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान - बारां जिला
बारां के छबड़ा क्षेत्र के सेवन खेड़ी गांव में चलती वैन में आग लगने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि चालक ने समय रहते गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं वैन में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. गाड़ी में अन्य सवारियां नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. वाहन चालक ने बताया कि वो अपनी वैन से सेवन खेड़ी से बाके-बिहारी चौराहे पर जा रहा था कि रास्ते में अचानक वैन में आग लग गई.