बारातियों को छोड़ने आई बस में लगी आग - आग की खबर
पाली. सुमेरपुर के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के चाणोद गांव में मंगलवार को सांचौर से बारात लेकर आई बस में अचानक आग लग गई. वहीं देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच किसी तरह आग पर काबू पाया. चाणोद चौकी प्रभारी तुलसाराम ने बताया कि सांचौर से दो बस बारातियों को भरकर आई थी. जिसमें 1 बस में शार्ट सर्किट या फिर किसी अन्य कारण के वजह से आग लग गई. ऐसे में अग्निशमन ने मौके पर पहुंच करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से कोई जन जानी नही हुई.