श्रीमहावीरजी में जिनेन्द्र भगवान का पंचामृत से अभिषेक, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्षमावाणी का पर्व - Festival of Apology
करौली जिले में श्रीमहावीरजी स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहित कस्बे के जैन धर्मावलंबियों ने रविवार को क्षमावाणी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर मुख्य मंदिर में जिनेन्द्र भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इस दौरान जैन समाज के श्रद्धालुओं ने दिगंबर जैन भगवान की फूल माला के साथ बोली लगाई गई. वहीं जैन समाज के सैकड़ों लोगो ने अंजाने में साल भर हुई गलतियों की माफी मांगी और एक दूसरे के प्रति बैर भाव, शत्रुता नष्ट करने का आग्रह किया. गौरतलब हैं कि प्रतिवर्ष भगवान महावीर के लक्खी मेले के अवसर पर नंगला मीणा के ग्रामीणों द्रारा भगवान महावीर को गालियाँ देकर रिझाने की परम्परा है.