BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर विशेषज्ञों से ईटीवी भारत की खास बातचीत... - Rajasthan News
राजस्थान में दो सप्ताह से जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सियासत के मैदान में शुरू हुई नूरा कुश्ती हर दिन नई करवट लेती जा रही है. पायलट की नाराजगी से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान अब दो मोर्चों पर लड़ा जा रहा है. बसपा के 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने के मुद्दे पर सियासत पूरी तरह गरमा गई है. कोर्ट में दाखिल हुई याचिका पर सभी की निगाहें टिक गई हैं. बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी और वकील हेमंत नाहटा से बातचीत की.
Last Updated : Jul 28, 2020, 7:41 PM IST