राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

डूंगरपुर की नई कलेक्टर ने संभाली कमान, कोरोना समेत कई मुद्दों पर साझा किए विचार - डूंगरपुर में कोरोना

By

Published : Jan 19, 2022, 2:54 PM IST

आईएएस शुभम चौधरी ने बुधवार को डूंगरपुर कलेक्टर के रूप में पदभार संभाल (Dungarpur Collector Took Up The Charge) लिया है. चौधरी डूंगरपुर की चौथी महिला कलेक्टर बनी हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर शुभम चौधरी ने डूंगरपुर को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं. कोरोना को लेकर भी राय साझा की. बोलीं अभी देश और दुनिया मे कोरोना, ओमिक्रोन समेत कई नए वेरिएंट आ रहे हैं. कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के साथ ही किस तरह से डूंगरपुर के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है (Corona Cases In Dungarpur) इसके प्रयास होंगे. कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ ही एजुकेशन पर भी उनका फोकस रहेगा. डूंगरपुर ट्राइबल एरिया है और यहां अधिकतर लोग मनरेगा योजना में काम करते है. मनरेगा रोजगार का सवसे बड़ा जरिया है. उन्होंने जिले में बिगड़ते सामाजिक समरसता के सवाल पर कहा कि ट्राइबल एरिया में जो कुछ कमियां रही है या लोगों की डिमांड है उसे पूरा करवाने का प्रयास होगा. ट्राइबल एरिया के सभी समाज व वर्गों में आपसी सामंजस्य और तालमेल के साथ काम हो ऐसे प्रयास रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details