भीमसागर बांध के गेट खुलने से सांगोद में उजाड़ नदी उफान पर - Kota Sangod News
कोटा के सांगोद में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार दोपहर और शाम को सांगोद समेत झालावाड़ जिले में हुई भारी बारिश के बाद कस्बे में बह रही उजाड़ नदी में पानी की जोरदार आवक हुई. भीमसागर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद उजाड़ नदी उफान पर है. जिसके चलते कोटा रोड स्थित पुरानी पुलिया पर छह से सात फीट पानी बहता रहा. बरसों बाद यह पहला मौका है जब सितम्बर माह में भीमसागर बांध से पानी की निकासी की गई है. बांध का जलस्तर खतरे के निशान 1012.40 के उपर जाने के बाद शनिवार तड़के भीमसागर बांध के चार गेट ग्यारह फीट खोलकर 11 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेंकड की निकासी की गई.