Daily Yoga Class : कैसे करें.... सूर्य नमस्कार आसन, बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी - योग का लाभ
भागदौड़ भरी जिंदगी और महामारी (Coroa Epidemic) के दौर में खुद को फिट (Fitness) कैसे रखें, तनाव कैसे कम करें, कैसे इम्यून सिस्टम (Immunity) मजबूत करें. ईटीवी भारत राजस्थान पर विशेषज्ञ अनुज पारीक आपको सिखा रहे हैं सूर्य नमस्कार योगासन (Surya Namaskar Yogasan). सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar Asana) योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है. यह अकेला अभ्यास ही साधक को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुंचाने में समर्थ है. इसके अभ्यास से साधक का शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी हो जाता है. 'सूर्य नमस्कार' स्त्री, पुरुष, बाल, युवा तथा वृद्धों के लिए भी उपयोगी बताया गया है.