राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Cold Wave in Sirohi: ठंड से जमा माउंट आबू, देखें पोलो ग्राउंड पर बिछी सफेद चादर!

By

Published : Dec 19, 2021, 10:37 AM IST

पूरा प्रदेश ठंड से कांप रहा है. सिरोही की बात करें तो लगातार दूसरे दिन पारा जमाव बिंदु से नीचे रिकॉर्ड (Cold Wave in Sirohi) किया गया. शनिवार को तापमान -3 डिग्री सेल्सियस रहा था तो आज रविवार (19 दिसंबर 2021) को -1 डिग्री सेल्सियस रहा. सालों से राजस्थान के इस हिल स्टेशन पर सर्दियों में लोग घूमने आते हैं खासकर पड़ोसी राज्य गुजरात से. अभी भी सैलानी आ रहे हैं, लेकिन इस ठंड ने उनकी धुजणी छुड़ा दी है. रोमांचित भी हो रहे हैं. रविवार अलसुबह माउंट आबू में पोलो ग्राउंड पर बिछी बर्फ की चादर देख सब अवाक रह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details