झालावाड़ः वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति - वार्षिक उत्सव का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़बद में वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत गाया. साथ ही वेस्टर्न डांस, राजस्थानी लोकनृत्य, घूमर, हाड़ोती, नृत्य और नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों में ढेर सारी प्रतिभाएं छिपी होती हैं, उनकी प्रतिभा को सामने के लाने के अवसर मिलने चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में वार्षिक उत्सव समारोह, बच्चों के सम्मान समारोह के आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है.