ख्वाजा की दरगाह पर बॉलीवुड की ओर से चादर पेश, भाईचारे और सौहार्द्र की मांगी दुआ - अजमेर 808वां उर्स
ख्वाजा गरीब नवाज के 808वें उर्स में बुधवार को बॉलीवुड और टीवी सीरियल इंडस्ट्री की ओर से भी चादर पेश की गई. साथ ही सभी कलाकारों की अच्छी सेहत और कामयाबी के लिए दुआ मांगी गई. बता दें कि उर्स के मौके पर बॉलीवुड कलाकारों की ओर से दरगाह में चादर पेश होने का सिलसिला काफी पुराना है. कलाकार अमित बहल ने बातचीत में कहा कि दरगाह में आकर बहुत ही सुकून मिला है. यहां सभी कलाकारों के लिए दुआ मांगी गई है.