जब खाने की तलाश में रेगिस्तान के जहाज घुसे आए शहर के अस्पताल में, देखें फिर क्या हुआ - राजस्थान रेगिस्तान
राजस्थान में रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट का एक अनोखा नजारा बाड़मेर शहर के विवेकानंद सर्किल के पास देखने को मिला. जहां पर एक साथ तीन ऊंट खाने की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए. देखते ही देखते ऊंट मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर में घुस गए और पेड़-पौधों को खाते नजर आए.