कुएं में गिरा रेगिस्तान का जहाज, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू...देखिए उदयपुर का ये Viral Video - देखिए उदयपुर का ये Viral Video
जिले के मावली इलाके के समीपवर्ती ग्राम पंचायत रख्यावल स्थित कुएं में रेगिस्तान का जहाज यानी ऊंट गिर (camel falls in well at Udaipur) गया. इस चार पैरों वाले लम्बे तगड़े जानवर को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. काफी मशक्कत के बाद बेजुबान को निकाला जा सका. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ऊंटों का झुंड खेत चर रहा था. इसी दौरान हादसा पेश आया. सूचना पर सरपंच ने रेस्क्यू टीम से बात की. जिसके बाद क्रेन मशीन के साथ पहुंचे बचाव दल ने लगभग 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद राज्य पशु को बचाने में सफलता हासिल की. बचाव दल की कोशिशों को दिखाता ये वीडियो (Udaipur video of ship of desert Rescue Operation) खूब देखा जा रहा है.