जोरदार धमाका और थर्राया इलाका...जानें पूरा माजरा - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
बीकानेर के गेमना पीर रोड पर रविवार को जोरदार धमाके के साथ बम ब्लास्ट हुआ. धमाके की आवाज से आसपास के क्षेत्रों में भी कंपन महसूस किया गया. जहां पीर रोड के खेत में 2 दिन पहले एक बम मिला था. जिसको रविवार को लाल थाना पुलिस ने सेना के बम डिस्पोजल टीम की मदद से डिस्पोज करवाया. बम को डिस्पोज करने के लिए खेत में ही गहरा गड्ढा खोदा गया था. उसके बाद पूरे ऐतिहयात के साथ सेना की बम डिस्पोजल टीम ने बम को ब्लास्ट करवाया.
Last Updated : Jul 5, 2021, 6:55 AM IST