नागौर: श्री रामदेव पशु मेले में बॉलीवुड सिंगर ने बांधा समां - Rajnigandha Shekhawat
पैटर्न विभाग की ओर से आयोजित विश्व स्तरीय श्री रामदेव पशु मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान के लोकगीतों के कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड सिंगर रजनीगंधा शेखावत ने समा बांध दिया. कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियों के चलते सैलानी और नागौर शहर वासी देर रात तक बैठे रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बद्री की दुल्हनिया और शुभ मंगल सावधान फिल्म के सिंगर और राजस्थानी सिंगर रजनीगंधा शेखावत ने राजस्थानी गीतों और बॉलीवुड गानों पर खूब धमाल मचाया.