Bhilwara: कलेक्टर ने दी दीवाली की शुभकामनाएं - भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते
भीलवाड़ा: वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर के बाजार दीपोत्सव से पहले गुलजार हैं. कोरोना के बाद लोगों के खिले चेहरे जता रहे हैं कि दीपों तले वो अपने सभी गमों को भुलाने की कोशिश में हैं. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते (Shivprasad Nakate) ने ईटीवी भारत के माध्यम से दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही एक अपील भी जिसमें जिले वासियों को ग्रीन पटाखे जलाने की नसीहत है.