भीलवाड़ा कलेक्टर की अपील- कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए गाइडलाइन की करें पालना - भीलवाड़ा कलेक्टर में गाइडलाइन की पालना की अपील
प्रदेश में कोरोना के मामले लागातार बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत के माध्यम से जिले के तमाम निवासियों से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है. उनहोंने कहा कि जिसकी ऑक्सीजन लेवल लो हो, वही जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जो बिल्कुल ठीक है और उन्हें डर लग रहा है, वह भ्रम नहीं रखें और घर पर होम आइसोलेशन में रहकर पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकीय उपचार ले.