Alwar: 'Bhapang' वादक अब घर-घर पहुंचायेंगे सरकार की बात, प्रशासन गांवों के संग अभियान का गीत हुआ लॉन्च - Prashasan Shahron Ke Sang Abhiyan
अलवर में प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) 2021 शुरू हो रहा है. इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को अलवर कलेक्ट्रेट में एक गीत लांच किया गया. जागरूकता गीत को महल चौक से जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया की मौजूदगी में लॉन्च किया गया. इसमें अंतरराष्ट्रीय भपंग वादक (Bhapang Artist) यूसुफ खान एन्ड पार्टी ने प्रस्तुति दी. इस गीत के माध्यम से प्रशासन गांव के संग (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) , प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम (Prashasan Shahron Ke Sang Abhiyan) के माध्यम से लोगों को मिलने वाली सुविधाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाई जाएगी.
Last Updated : Nov 9, 2021, 2:19 PM IST