सिरोहीः परिवार सहित सड़कों पर आया भालू, पेड़ पर चढ़ शहद भी खाया - सड़कों पर दिखा भालू
सिरोही जिले के माउंट आबू में शाम ढलते ही और रात होते ही भालूओं के आबादी क्षेत्र में आने की तस्वीरें सामने आती रहती हैं, लेकिन अब लॉकडाउन के दौरान भालू अपने परिवार के साथ सड़कों पर सैर करते देखे गए. देलवाड़ा मार्ग पर तीन भालू भरी दोपहरी में सड़कों पर टहल रहे हैं. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक शख्स ने भालूओं के चहल कदमी का वीडियो बना लिया. तीनो भालू अटखेलिया करते हुए सड़को पर घूम रहे है फिर जंगल की ओर लौट जाते है. एक दूसरी वीडियो में सनसेट रोड पर भालू एक पेड़ से उतर रहा है. माना जा रहा है भालू शहद की तलाश में पेड़ पर चढ़ा था और शहद खाकर पेड़ से उतर गया. यह वीडियो मौके से जा रहे है एक युवक ने बना लिया.