राजस्थान के कलाकारों की अपील, कहा- खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखें - Appeal by artists of Rajasthan
राजस्थान कोरोना से जंग लड़ रहा है. इसी बीच ईटीवी भारत के माध्यम से राजस्थान और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिया राजपूत, बॉलीवुड एक्टर मोहित दुबे और राजस्थानी एक्टर श्रवण सागर ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों में रहें और खुद व अपने परिवार को सुरक्षित रखें. उन्होंने सभी से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की.