राजस्थान

rajasthan

आपणी माटी फाउंडेशन ने लगाए 311 पौधे, देखभाल की भी ली जिम्मेदारी

By

Published : Aug 2, 2020, 6:05 PM IST

सीकर के रींगस में लाखनी स्थित श्री माणा बाबा धाम के जोहड़ में आपणी माटी फाउंडेशन दिल्ली के तत्वावधान में पौधारोपण कर श्री माणा बाबा बगीची का निर्माण किया गया. फाउंडेशन के द्वारा बगीची के नवनिर्माण में करंज, कनेर, फाईकस, अर्लीस्टोनिया, नागचम्पा आदि छायादार किस्म के 311 पौधें लगाए गए हैं. साथ ही बगीची की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों तरफ सीमेंटेड पॉल लगाकर जाल बंदी की गई है. पौधों के लिए मंदिर परिसर से बगीची तक पाइप लाइन डालकर पानी की उचित व्यवस्था की गई है. वहीं बगीची की सार संभाल की संपूर्ण जिम्मेदारी फाउंडेशन की रहेगी. गौरतलब है कि आपणी माटी फाउंडेशन दिल्ली की एक सामाजिक संस्था है, जिसमें राजस्थान के मूल निवासी जो कि दिल्ली में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत है, उनको जोड़ा गया है. फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियां भी आयोजित करवाई जाती है. वहीं पौधारोपण कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details