जयपुर के बस्सी में आंवला नवमी पर्व पर धूमधाम से हुई आंवला वृक्ष की पूजा - आंवला वृक्ष की पूजा
जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में आंवला नवमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाओं और कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना और वृक्ष की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की. बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर और आंवले के वृक्ष के पास पहुंचकर वृक्ष की पूजा अर्चना करती देखी गई. साथ ही महिलाओं की ओर से वृक्ष की 108 परिक्रमा कर वृक्ष के चारों ओर मनोकामना पूर्ति के लिए कच्चा धागा बांधा गया और आंवले की जड़ में दूध भी चढ़ाया गया. वहीं आंवले की पूजा के बाद महिलाओं ने ब्राहमणों को भोजन कराया और ब्राहमणों को रुपये, कपड़े इत्यादि दान कर पुण्य अर्जित किया.