VIDEO : ख्वाजा के दर पर कबूल हुईं सबकी दुआएं, उर्स 2020 हुआ सम्पन्न - गरीब नवाज उर्स
हिंदू-मुस्लिम एकता और विश्व शांति का प्रतीक अजमेर उर्स 2020 अब सम्पन्न हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी यह पाक मेला आपसी भाईचारे की सबसे बड़ी मिसाल बना. यूं तो उर्स पुरे देश में कई दरगाहें हैं, जहां एक या दो दिन तक उर्स मनाया जाता है. लेकिन अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का उर्स 6 दिन तक मनाया जाता है. माना जाता है कि ख्वाजा गरीब नवाज ने दुनिया से जिस दिन पर्दा किया, उस दिन और वक्त का कोई अंदाजा नहीं है. यही वजह है कि गरीब नवाज की दरगाह में उर्स की 6 दिन तक परंपरागत रस्में निभाई जाती हैं.