भीलवाड़ाः कविता के जरिए छात्रा ने कोरोना से बचने के दिए संदेश - Student wrote a poem
भीलवाड़ा के मांडलगढ़ के महुआ की 19 वर्षीय छात्रा निधि ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक स्वरचित कविता का बखान किया है. जहां छात्रा ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है और लोगों को डटकर इसका मुकाबला करना है. साथ ही कविता के जरिए, हम सभी भारतवासी कोरोना महामारी में एक साथ है, का जन-जन को संदेश दे रही है. वहीं इस गीत में निधि ने बचाव के साथ ही जागरूकता की समझाइश भी की है.